नालंदा:जिले के घाेसरामा पावापुरी गिरियक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यालय परिचारी के पद पर कार्यरत योगेंद्र पासवान बीते 10 जुलाई को आपने बाइक से बैंक गए. लेकिन आज तक घर वापस लौटकर नहीं आये. परिजनों की ओर से घटना की सूचना नालंदा थानाध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक को दी गई है. लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.
नालंदा: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत कर्मचारी लापता, 4 दिनों से पुलिस कर रही तलाश
नालंदा के घाेसरामा पावापुरी गिरियक स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यालय परिचारी के पद पर कार्यरत योगेंद्र पासवान 4 दिन से घर से गायब है. परिजनों की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी है. लेकिन अभी तक कुछ पत नहीं चल सका है.
बैंक में कार्यरत कर्मचारी लापता
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि योगेंद्र पासवान रोज की तरह अपने नियत समय से बाइक नंबर BR -21Q-2534 अपने घर से मोहनपुर, गुलाब बिगहा के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, घोसरामा पावापुरी ड्यूटी के लिए गए. ड्यूटी कर संध्या 5:30 बजे बैंक से घर वापस आने के लिए रवाना हुए. लेकिन घर नहीं पहुंचे. इसके बाद परिजनों ने रात में लगभग दो-तीन घंटों तक मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. वहीं, परिजनों को आशंका है कि किसी भी असामाजिक तत्व के लोगों की ओर से इस तरह की घटना का अंजाम दिया गया है.
पूरा मामला
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यालय परिचारी के पद पर कार्यरत कर्मचारी गायब
- परिजनों ने नालंदा थानाध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक को दी सूचना
- घाेसरामा पावापुरी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही घटना
- घटना के 4 दिन बाद भी योगेंद्र पासवान का नहीं चल सका है पता
- परिजनों की ओर से अनहोनी की जाताई जा रही आशंका