नालंदा: जिले के हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्ती गांव में एक कलियुगी बेटे ने नाला निर्माण विवाद को लेकर अपने ही पिता की गोली मार कर हत्या कर दी. गोलीबारी की इस घटना में एक अन्य पड़ोसी भी घायल है, जिसका इलाज पास के अस्पताल में जारी है.
नाला निर्माण विवाद को लेकर हुई गोलीबारी
घटना के बारे में बताया जाता है कि नाला निर्माण को लेकर बस्ती गांव के केसर यादव का अपने ही पुत्र संजय यादव से नाली निर्माण को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर संजय ने अपने पिता केसर यादव पर गोली चला दी, जिससे केसर यादव की मौत मौके पर ही गई.