बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पुलिस गाड़ी और बोलेरो में टक्कर, SI समेत 6 पुलिसकर्मी जख्मी - नालंदा

जब एसआई और पुलिस जवान गश्ती के लिए आशा नगर के पास से गुजर रहे थे, तभी बख्तियारपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी. इस हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

टक्कर
टक्कर

By

Published : Nov 28, 2020, 5:31 PM IST

नालंदा: जिले के सोहसराय थाना इलाके के हाइवे पर सड़क हादसे में 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. जिसमें एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की स्थिति सामान्य है.

बताया जाता है कि शनिवार सुबह जब सराय थाना की पुलिस गश्ती के लिए आशा नगर के पास से गुजर रही थी, तभी बख्तियारपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पुलिस जीप को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.

पहले भी हुए कई हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर गड्ढा रहने के कारण यहां हमेशा इस तरह के हादसे होते रहते हैं. बावजूद इसके इस गड्ढे को ठीक करने की दिशा में कार्रवाई नहीं की जा रही है.

बोलेरो चालक गिरफ्तार

इस बीच पुलिस ने बोलेरो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का उपचार चल रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है, सभी ठीक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details