नालंदा:बिहार के नालंदा में पिछले 12 घंटे में सड़क हादसे के पांच मामले सामने (Five Road Accident Cases In Nalanda) आए हैं. इन घटनाओं में आज 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. कई गंभीर रूप से जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन सभी घटनाओं में एक कॉमन फैक्टर है -'तेज रफ्तार', जिसके शिकार सभी मृतक हुए हैं. बावजूद इसके वाहन चालक इस पर रोक लगाने के लिए सचेत नहीं हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत
बाइक गड्ढे में पलटी, एक की मौत:पहली घटना सरमेरा थाना क्षेत्र केनार गांव की है. जहां बारात जा रहे बाइक सवार दो युवक गड्ढे में गिर पड़े. घटना की वजह तेज रफ्तार बाइक का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. दोनों बारात जाने के लिए हरनौत थाना क्षेत्र के छातियोना गांव से निकले थे. मृतक की पहचान कुंदन कुमार पिता रंजीत राम चंद्रवंशी के रूप में हुई है. वहीं दूसरे घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर:दूसरी घटना नालंदा थाना क्षेत्र के मोहनपुर पेट्रोल पंप के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर आए एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कपटया गांव निवासी अशोक महतो पिता स्वर्गीय प्रसादी महतो के रूप में हुई है. तीसरी घटना बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर कथराही मोड़ के समीप की है. जहां तेज रफ्तार एक मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. जिसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों को बिंद पीएचसी में भर्ती कराया गया है.