नालंदा: कतरीसराय पुलिस ने 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर ठग देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब दिखाकर उनसे ठगी करते थे. पुलिस इसे बहुत बड़ी कामयाबी मान रही है.
इसे भी पढ़ें:शेखपुराः एसपी ने एक लाख नकद, कार और बाइक के साथ पांच साइबर ठग को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
थानाघ्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोयरीविगहा गांव निवासी संजय प्रसाद के पुत्र विरू प्रसाद के मुर्गा फार्म में साइबर ठगों के माध्यम से ठगी का काम किया जा रहा है. इस मामले में जब टीम गठन कर छापेमारी की गई तो 6 साइबर ठगों को ठगी के सामान के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें:शेखपुरा: साइबर ठग ने SKR कॉलेज के खाते से उड़ाए 20 लाख, निकासी के दौरान पकड़ा गया आरोपी
ठगों की गई पहचान
इन साइबर ठगो की पहचान सकुची डीह गांव निवासी गुड्डू चौघरी, राममोहित चौघरी, भोला मांझी, प्रमोद कुमार और कोयरी विगहा गांव निवासी विरू प्रसाद के रूप में की गई है. इनके पास से ठगी में प्रयोग किये जाने वाला 15 मोबाइल, 8 बैंक पासबुक, 22 सिम कार्ड, दो बैंक चेकबुक, 4 एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप, 1 प्रिन्टर, ग्राहकों के नाम पता लिखा 6 रजिस्टर, 35 पन्ना ऑर्डरसीट और 47,250 रुपये नकदी बरामद किया गया है.