नालंदा:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के तीनों बस स्टैंड में सारी बसें खड़ी हो गईं हैं.
ये भी पढ़ें- महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि
बता दें किबिहारशरीफके रांची रोड़ स्थित सरकारी बस स्टैंड़, रामचंद्रपुर स्थित निजी बस स्टैंड और कारगिल मोड़ स्थित निजी बस स्टैंड से बिहार के पटना, गया, नवादा और शेखपुरा सहित विभिन्न जिलों के अलावा झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए बसें खुलती हैं. लेकिन लाॅकडाउन के कारण यहां कोई भी नजर नहीं आ रहा है.
लॉकडाउन का पालन करने की अपील
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त है. बिना जरूरी कामों के घर से निकलने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ ही जिला प्रशासन लोगों से लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइनों का पालन करने की अपील कर रही है.