बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः सरकारी स्कूल के सिद्धांत ने किया कमाल, मिलेगा 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड' - सरकारी स्कूल के सिद्धांत ने किया कमाल

प्रतियोगिता में कुल 5 सौ 44 जिले के 60 हजार छात्रों ने अपना आइडिया दिया. जिसमें 21 छात्र का चयन किया गया. इसमें नालंदा का सिद्धांत भी शामिल है. उसे आगामी 30 नवंबर को यह अवॉर्ड दिया जाएगा.

सिद्धांत का किया गया चयन

By

Published : Oct 16, 2019, 8:23 PM IST

नालंदाः जिले के राजकीय उच्चविद्यालय राणा बीघा के 9 वर्ग के छात्र सिद्धांत ने आइडिया देकर देशभर के छात्रों की अपेक्षा उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है. उसे भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी की तरफ से संचालित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड 2019 के लिए चयन किया गया. इग्नाइट अवॉर्ड के लिए सिद्धांत के चयन से नालंदा जिला एक बार फिर से गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
अवॉर्ड के लिए सिद्धांत का चयन
3 अगस्त 2019 को पटना से इनोवेशन टीम के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान की तरफ से विद्यालय में पहुंचकर बच्चों से नया-नया आइडिया लिया गया था. जिसमें जल टंकी की साफ-सफाई का आइडिया दिया गया था. इस दौरान राणा बीघा के छात्र सिद्धांत ने भी अपना आइडिया दिया और कहा कि वाटर टैंक की निचली और अंदर की सतह के एक कोने की ओर ढलाव बनाई जानी चाहिए. इससे टंकी में जमा होने वाले बालू और अन्य पदार्थों को बाहर निकालना आसान हो जाएगा. वहीं उस कोण में एक छेद होगा उस छेद के बाहर खोलने और बंद करने का उपकरण लगाया जाएगा. कुछ दिनों के अंतराल पर उसको थोड़ी देर के लिए खोल देने पर टंकी के अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकल जाएंगे.

सरकारी स्कूल के सिद्धांत को मिलेगा 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इग्नाइट अवॉर्ड'
21 छात्रों का किया गया चयन
इस प्रतियोगिता में कुल 5 सौ 44 जिले के 60 हजार छात्रों ने अपना आइडिया दिया. जिसमें 21 छात्र का चयन किया गया. इसमें नालंदा का सिद्धांत भी शामिल है. उसे आगामी 30 नवंबर को यह अवॉर्ड दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details