बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा की बेटी ने जकार्ता में लहराया परचम, वतन वापसी पर सांसद ने किया स्वागत - bihar letest news

जकार्ता में रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप मेडल जीतकर वतन वापस आयी नालंदा की बेटी श्वेता शाही का भव्य स्वागत किया गया. नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया. भारतीय टीम की जीत में नालंदा की बेटी श्वेता शाही का अहम योगदान रहा.

कौशलेंद्र कुमार ने गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत

By

Published : Aug 13, 2019, 11:33 PM IST

नालंदा: इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशिया सेवन ए साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. भारतीय टीम का हिस्सा रही नालंदा की बेटी श्वेता शाही का वतन वापसी पर भव्य स्वागत किया गया. श्वेता शाही के घर वापसी पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया.

श्वेता साही पर देश को गर्व- कौशलेंद्र कुमार
नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि आज बिहार कि बेटी विदेश में जाकर जीत का परचम लहराया है. श्वेता शाही पर बिहार को ही नहीं पूरे भारत को गर्व हैं. श्वेता शाही ने सिल्वर मेडल जीतकर पूरे को देश गौरवान्वित किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से लोग क्रिकेट और फुटबाल को जानते थे. आज इस खेल को भी लोग जानने लगे हैं. इल खेल को भारत सरकार और बिहार सरकार आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है.

नालंदा की बेटी ने लहराया जकार्ता में परचम,वतन वापसी पर भव्य स्वागत


वतन वापसी पर खुशी
वतन वापसी पर श्वेता शाही ने खुशी जाहीर की, वहीं अभिनंदन करने आए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के लिए मेडल जीतकर अच्छा लग रहा है. रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में श्वेता शाही ने मैच में पांच प्वाइंट हांसिल किया था. भारतीय टीम के मेडल जितने में श्वेता शाही का अहम योगदान रहा.

मीडिया से बात करती श्वेता शाही

इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एशिया सेवन ए साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में कुल दस टीम ने भाग लिया था. जकार्ता में 10 से 11 अगस्त तक आयोजित एशिया सेवन ए साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. भारतीय टीम के जीत में नालंदा की बेटी श्वेता शाही का अहम योगदान रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details