बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालन्दाः ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

आपदा में आपसी सामंजस्य के साथ एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील की. साथ ही सरकार की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

श्रवण कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

By

Published : Sep 29, 2019, 10:55 PM IST

नालन्दाः ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने नालन्दा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मंत्री जिले के बने सिलाव और राजगीर प्रखण्ड सहित कई गांवों में गए और बाढ़ के हालात का जायजा लिया. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से आपदा में धैर्य से काम लेने की बात कही. साथ ही सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

श्रवण कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

'एक-दूसरे के सहयोग करने की अपील'
मंत्री ने दया बीघा, आजाद नगर, डुमरी मुजफ्फरपुर और बिछा कोल में बाढ़ से बचने के लिए कई घरों को खाली करने का आग्रह किया. साथ ही लोगों से आपदा में आपसी सामंजस्य के साथ एक-दूसरे का सहयोग करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बिछा कोल गांव के पास पीडब्ल्यूडी मार्ग पर बने पुल के दक्षिणी छोर पर हो रहे कटाव का भी मुआयना किया. कटाव को लेकर कार्यपालक अभियंता और अनुमंडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

'बाढ़ से राहत के लिए सरकार प्रयासरत'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बाढ़ से राहत के लिए सरकार प्रयासरत है. वहीं अधिकारी भी पूरी तरह अलर्ट पर है. जो बाढ़ पीड़ितों की मुस्तैदी से मदद करने के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details