बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह मामले में मंत्री श्रवण कुमार बोले- कानून की नजर में सभी बराबर हैं - Munger News

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कानून की नजर में कोई भी दोषी पाए जाएगा तो निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.

नालंदा

By

Published : Aug 18, 2019, 7:22 PM IST

नालंदा: पूरे प्रदेश में विधायक अनंत सिंह के घर छापेमारी का मामला गरमाया हुआ है. जिले के एक कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कानून की नजर में सभी बराबर हैं. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है.

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

श्रवण कुमार ने कहा कि कानून की नजर में कोई भी दोषी पाया जाएगा तो निश्चित ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सरकार को किसी व्यक्ति के बारे सूचना मिलती है तो सभी एजेंसियां इसकी जांच में जुट जाती है. वहीं, अनंत सिंह के फरार होने के बात पर उन्होंने कहा कि किसी के खिलाफ मुकदमा हो तो उसे अपनी बात मजबूती से रखना चाहिए.

अनंत सिंह के करीबी गिरफ्तार
बता दें कि अनंत सिंह के पैतृक आवास पर AK-47, हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिलने के बाद उनको गिरफ्तार करने शनिवार की देर रात बाढ़ और पटना पुलिस पहुंची. पुलिस को अनंत सिंह तो नहीं मिले लेकिन उनके करीबी छोटन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही पुलिस ने अनंत सिंह की पत्नी से भी पूछताछ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details