बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में BJP की हार पर बोले श्रवण कुमार- कमी दूर कर भविष्य में देंगे परिणाम बेहतर - Panchayat Sarkar Bhavan

नालंदा नूरसराय प्रखंड के चंडासी गांव में पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे. इस दौरान लोगों को संबोधित भी किया.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Feb 12, 2020, 8:41 PM IST

नालंदा: दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कई राजनीतिक दिग्गज प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जनादेश का स्वागत कर रहा हूं. हार पर पार्टी के सभी लोग बैठकर समीक्षा करेंगे.

श्रवण कुमार ने कहा कि दिल्ली में जनता के समर्थन का स्वागत करता हूं. हम अपनी कमी और चूक पर मंथन करेंगे. जनता के साथ बैठकर उसपर विचार करेंगे. उस कमी को दूर कर करने के लिए काम करेंगे. आगे आने वाले दिनों में उस कमी को दूर कर बेहतर परिणाम देंगे.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:'शिक्षा, स्वास्थ्य और शहरीकरण पर सरकार को देना चाहिए ध्यान, पलायन रोकने के लिए उठाए कदम'

नालंदा पहुंचे थे ग्रामीण विकास मंत्री
बता दें कि पूरे बिहार में 8392 पंचायत है, 1748 पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसके तहत कई जिलों में पंचायत सरकार भवन बनाई जा रही है. नालंदा नूरसराय प्रखंड के चंडासी गांव में पंचायत सरकार भवन के शिलान्यास करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे. यहां 9 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इस दौरान लोगों को संबोधित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details