बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन, श्रवण कुमार ने कहा- महापुरुषों को याद करने का अवसर - Rural Development Minister Shravan Kumar

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने कहा कि जिन महापुरुषों ने देश को आजादी दिलाई, उन्हें अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Amrit Mahotsav Program in Nalanda) के माध्यम से याद किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की राह पर चलते हुए ही बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) कानून लागू किया गया है.

नालंदा में अमृत महोत्सव कार्यक्रम
नालंदा में अमृत महोत्सव कार्यक्रम

By

Published : Nov 27, 2021, 7:59 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अमृत महोत्सव कार्यक्रम (Amrit Mahotsav Program in Nalanda) का आयोजन किया गया है.ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने इसका शुभारंभ किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरुषों का महत्वपूर्ण योगदान था, अमृत महोत्सव के अवसर पर देश उन सबों को याद कर रहा है.

ये भी पढ़ें: शपथ ग्रहण के बहिष्कार पर BJP का तेजस्वी पर हमला, कहा- ये RJD का शराब माफियाओं को मौन समर्थन

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के रीजनल आउटरीच ब्यूरो पटना की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को नालंदा के महाबोधि महाविद्यालय परिसर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों की कुर्बानी और उनकी शहादत से प्रेरणा लेकर देश के विकास कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

मंत्री ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से अपने महापुरुषों को द्वारा किए गए कार्यों को नई पीढ़ी को बताने और उन्हें जागृत करने का काम किया जा रहा है, जोकि सराहनीय है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर यह संकल्प लेने का समय है कि महापुरुषों के द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे और देश की तरक्की और आपसी भाईचारा को बनाए रखने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: ये क्या कह गए CM नीतीश, '..शराब का पता चलने पर महिलाओं के कमरे में भी घुसेगी मर्दाना पुलिस'

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी शराब के खिलाफ थे, वो भी चाहते थे कि देश में शराबबंदी हो. उनके ही आदर्शों पर चलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को साल 2016 में लागू किया था. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. हमसब को इसमें सार्थक सहयोग करना चाहिए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details