नालंदाःऐसा लग रहा है जैसे बिहार में महागठबंधन की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं (Rift between JDU and RJD) चल रहा है. नालंदा में एक सभा काे संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने 17 साल बनाम उससे पूर्व की सरकार की व्याख्या की है. नालंदा के सिलाव सभागार में क्रौंच दिपीय ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा आयोजित आम सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र एवं जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस दौरान अपने संबोधन में बिहार सरकार के 17 सालों के कार्यकलापों को सराहा, साथ ही उससे पूर्व के सरकार पर हमला करते हुए उस समय की व्यवस्थाओं की पोल खोली.
इसे भी पढ़ेंः हो गया Clear, नीतीश कुमार नहीं जाएंगे चुनाव प्रचार में, तेजस्वी ने बतायी ये वजह
नीतीश से पहले की सरकार पर हमलाः ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार सभी धर्मों का सम्मान करते हुए बिहार में काम किया है. साथ ही उन्होंने 17 साल से पहले की सरकार के कार्यों को आड़े हाथों लिया. कहा पहले की जो सरकार होती थी और नीतीश सरकार में अंतर है. उन्होंने कहा कि पहले गांव का हाल कैसा था, यह सबको पता है. 17 साल में गांव की सूरत बदल गयी है. मंत्री के अनुसार 17 साल पहले छह प्रतिशत लोगों काे ही नल का पानी मिलता था. अब 97 से 98 प्रतिशत लोगों को नल का पानी मिल रहा है. बता दें कि 17 साल पहले करीब 15 तक लालू-राबड़ी की सरकार थी.