नालंदा:बिहार के नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar in nalanda ) ने जेडीयू कार्यालय में प्रेसवार्ता की. जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर जोरदार हमला बोला. आरसीपी से जुड़े सवालों पर उन्होंने तल्खी भरे अंदाज में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाने वाले पहले अपनी गिरेबां में झांक कर देख लें. हर कोई जानता है कि सीएम की अगुवाई में बिहार में कितना विकास हुआ है और लोग उन पर कितना भरोसा करते हैं.
ये भी पढ़ें-'बड़बोले कुशवाहा' को JDU ने दिखाया आइना, कहा- BJP को लेकर उनका बयान व्यक्तिगत, पार्टी का नहीं
मंत्री श्रवण कुमार ने की प्रेस वार्ता:नालंदा के बिहारशरीफ अस्पताल चौराहा स्थित जदयू पार्टी कार्यालय में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020ा के दौरान आरसीपी सिंह ने जेडीयू की नैया को डूबाने की कोशिश की थी. हालांकि आरसीपी सिंह उस समय जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं थे लेकिन पार्टी का सारा दारोमदार उन्हीं पर था. उस समय 43 सीटों पर ही हमारी पार्टी सिमट कर रह गई थी.
आरसीपी पर साधा जमकर निशाना:नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार (Shravan kumar attacks On Rcp Singh) ने कहा कि हमलोगों ने जदयू रुपी जहाज के ड्राइवर को नट-बोल्ट के साथ बदलने का काम किया है. जो कल तक नीतीश के बड़ाई करते नहीं थकते थे, वे आज सीएम नीतीश कुमार के बुराई करने के बाद भी नहीं थक रहे हैं. आरसीपी सिंह के बयानों का जवाब आने वाले चुनाव में बिहार की जनता देगी. उसी प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के काम के उपर कोई उंगली नहीं उठा सकता है.