बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अजय आलोक के इस्तीफे पर बोले श्रवण कुमार- 'ये उनका निजी फैसला' - श्रवण कुमार

श्रवाण कुमार ने कहा है कि जेडीयू में सब कुछ पारदर्शी है. पार्टी में सारा काम काज सही तरीके से चल रहा है.

श्रवाण कुमार

By

Published : Jun 14, 2019, 9:14 PM IST

नालंदा: अजय आलोक के इस्तीफे पर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि ये उनका निजी फैसला है. उन्होंने कहा कि अजय आलोक ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है ये उन्हें नहीं पता है. लेकिन जो भी नाराजगी रही होगी उसे समाप्त कर प्रवक्ता के रूप में उन्हें काम करना चाहिए.

JDU में सब कुछ पारदर्शी
श्रवाण कुमार ने कहा कि जेडीयू में सब कुछ पारदर्शी है. पार्टी में सारा काम काज सही तरीके से चल रहा है. अगर किसी को किसी से थोड़ी बहुत नाराजगी होती है तो उसे दूर कर लेना चाहिए. उन्होंने अजय आलोक को प्रवक्ता के रूप में काम करने की सलाह दी.

श्रवाण कुमार, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री

अभिनंदन समारोह का आयोजन
दरअसल, मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार के अभिनंदन समारोह में शामिल होने नूरसराय प्रखंड के गांव पहुंचे थे. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि हम लोगों ने विकास के नाम पर वोट मांगा है और लगातार तीसरी बार चुनाव
में जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details