नालंदा:बिहार के नालंदा में घरेलू विवाद (Domestic dispute in Nalanda) सुलझाने के दौरान गोली चल गई, इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल को आनन-फानन में हायर सेंटर में रेफर कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- घरेलु विवाद में पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या, शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक कर आरोपी फरार
घरेलू विवाद सुलझाने के दौरान चली गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकंगरसराय थाना क्षेत्र के बांके बिगहा गांव निवासी जानकी अलख बिंद के बेटे अजित बिंद की पत्नी के साथ उसके देवर बबन बिंद और ननद मारपीट करते थे. इसकी सूचना महिला ने कुण्डवापोखर गांव निवासी अपने जीजा भूषण जमादार को दी. जिसके बाद विवाद सुलझाने के लिए भूषण बांके बिगहा गांव पहुंचा. जहां विवाद सुलझाने के दौरान परिजनों में कहा सुनी हो गई और देखते ही देखते हाथा-पाई होने लगा.