नालंदा:बिहार में अपराध का ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ रहा है. बदमाश सरेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर (Bihar Law And Order) को लेकर सरकार पर हमलावर है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आ रहा है. जहां जमीन विवाद और सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक छात्र की आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है.
यह भी पढ़ें -पूर्णियाः भूमि विवाद में रिश्तेदारों ने की बच्चे की हत्या, नदी से बरामद हुआ शव
जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या: पहली घटना नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव की है. जहां जमीन को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि तीन अन्य लोग जख्मी हो गए है. जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय बहादुर प्रसाद के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गोली मारने वाला रिश्तेदार है और साढ़े तीन एकड़ जमीन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि आरोपी अबतक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
मृतक के बेटे ने कही यह बात: घटना के संबंध में मृतक बहादुर प्रसाद के पुत्र ने बताया कि घर में संपत्ति बंटवारे को लेकर बहादुर प्रसाद और चंद्रदीप प्रसाद के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद लगातार बहादुर प्रसाद के द्वारा बटवारा करने की बात कही जा रही थी. इसी लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद बहादुर प्रसाद के द्वारा मुकदमा किया गया. इसी मुकदमे के खिलाफ बहादुर प्रसाद के घर जमकर गोलीबारी और मारपीट की. इसी क्रम में बहादुर प्रसाद को दबंगों ने सीने में गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.