नालंदाः सरमेरा थाना क्षेत्र इलाके के मोहद्दीपुर गांव में गौरी केवट, पंकज केवट, शिवा केवट समेत 5 बदमाशों ने किराना व्यवसायी रामसेवक केवट से 5 लाख की रंगदारी की मांग 3 दिन पूर्व की थी. रंगदारी नहीं देने पर देर रात इन रंगदारों के द्वारा घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी. उसी वक्त जान से मारने की धमकी भी किराना व्यवसायी कोदी थी.
कुछ घंटों के बाद ही कर दी हत्या
रामसेवक केवट को धमकी देने के महज कुछ घंटों के बाद किराना व्यवसायी को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस वक्त घटी, जब किराना व्यवसायी अपने दुकान का सामान खरीद कर सरमेरा से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान पूर्व से 5 अपराधी घात लगाकर बैठे हुए थे. किराना व्यवसायी रामकेवट सेवक को देखते ही उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.