बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में ऑड ईवन फार्मूला पर खुलेंगी दुकानें, संक्रमण रोकने के लिए लिया गया फैसला - नालंदा ऑड ईवन दुकानें खुलेंगी

नालंदा में ऑड-ईवन फामूर्ला पर दुकानें खुलेंगी. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कपड़े की दुकान, बर्तन की दुकान और जूता चप्पल की दुकानें खुलेंगी.

odd Even Formula in nalanda
odd Even Formula in nalanda

By

Published : Apr 20, 2021, 4:36 PM IST

नालंदा:जिले में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग लापरवाह दिख रहें है. बिना मास्क के लोग सड़कों पर धूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में सड़कों पर भीड़ को कम करने के उद्देश्य से नालंदा के डीएम ने दुकानों को खोलने के लिए नये नियम जारी कर दिये हैं.

ये भी पढ़ें:पूर्णिया: कोरोना के बढ़ते मामले को ले डीएम ने जनप्रतिनिधियों के संग की अहम बैठक

तीन श्रेणी में विभक्त
ऑड और ईवन करके ही जिले में दुकानें खोली जायेंगी. डीएम के द्वारा जारी किये गये निर्देश में दुकानों को तीन श्रेणी में विभक्त किया गया है. जिसमें आवश्यक सेवाओं में शामिल किराना दुकान, दूध दुकान, दवा दुकान को प्रतिदिन खोलने की अनुमति प्रदान की गयी है.

वहीं सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कपड़े की दुकान, बर्तन की दुकान, जूता चप्पल की दुकान, स्र्पोटस खेलकूद सामाग्री की दुकान, ड्राई क्लिर्स की दुकान, ट्रेलर्स की दुकान, सैलून, पार्लर खुलेगी.

ये भी पढ़ें:CORONA EFFECT: रामनवमी पर बंद रहेगा महावीर मंदिर, ऑनलाइन दर्शन देंगे बजरंग बली

संक्रमण को रोकने के लिए निर्देश
वहीं मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को इलेक्ट्रिकल गुडस जैसे पंखा, कुलर, एसी की मरम्मत और बिक्री की दुकान, मोबाईल, कंप्यूटर, लैपटाॅप, यूपीएस, बैटरी की दुकान, फर्नीचर की दुकान, सोना चांदी की दुकान, कृषि कार्य और उससे जुड़े यंत्र के सभी प्रतिष्ठान खुलेंगी. डीएम के द्वारा यह निर्णय लिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details