नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है. इस लॉक डाउन में लोगों की आम जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार ने कुछ दुकानों को निर्धारित समय के लिए खोलने का आदेश दिया है. किराना और फल दुकानों के लिए सुबह 6 से शाम 6 बजे तक दुकान खोलने का आदेश है. बावजूद इसके कुछ दुकानदार सरकारी आदेशों का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं.
आदेश का उललंघन करने वाले दुकानदार गिरफ्तार, निर्धारित समय के बाद भी खोली गई थी दुकानें - कोरोना वायरस
बिहारशरीफ के भराव पर स्थित फल और किराना दुकान शाम 6 बजे के बाद भी खुला हुआ था. जिसके बाद ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस की ओर से पहले इन दुकानदारों समझाया गया था. लेकिन इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन किया गया.
दुकानदारों ने लॉक डाउन का किया उल्लंघन
बिहारशरीफ के भराव पर स्थित फल और किराना दुकान शाम 6 बजे के बाद भी खुला हुआ था. बिहार शरीफ के अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल और अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर इमरान परवेज ने भ्रमण के दौरान इन दुकानों को खुला हुआ पाया. जिसके बाद ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. पुलिस की ओर से पहले इन दुकानदारों समझाया गया था. लेकिन इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन किया गया. पुलिस ने पिटाई कर कई दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
अधिकारियों ने कहा कि सरकार के आदेश का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. सरकार की ओर से लॉक डाउन का आदेश निर्गत किया गया है. जिसका लोगों को पालन करना चाहिए. कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है. बावजूद इसके लोग इस खतरे को समझ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी सरकार के आदेश का उल्लंघन करेगा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.