नालंदा:बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा (Bihar School Examination Board) का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसमें औरंगाबाद की रामायणी राय ने पूरे बिहार में टॉप किया है. वहीं, नालंदा के रहने वाले शिवम ब्रजराज ने प्रदेश में 7वां स्थान (Shivam Brajraj got 7th position in Bihar) प्राप्त कर जिले के साथ ही माता-पिता और गुरुजनों का नाम रौशन किया है. शिवम ब्रजराज की इस सफलता से उसके माता-पिता, टीचर और आस-पास के लोग उत्साहित है. इसके साथ ही उसके घर बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है. वहीं, नालंदा की ज्योति कुमारी ने 478 अंक हासिल कर प्रदेश में 10वां और जिले में दूसरा रैंक प्राप्त किया है. ज्योति कुमारी ने बेनार हाईस्कूल की छात्रा हैं.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रों को दी बधाई, बोले- बढ़ा लड़कियों का आत्मविश्वास
पिता के सहयोग मां की गाइड लाइन से मिली सफलता: वहीं, छात्र शिवम ब्रजराज ने बताया कि वह नूरसराय हाईस्कूल का छात्र है. उसने 500 में 481 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 7वां रैंक हासिल किया है. जबकि जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. कोरोना महामारी की वजह से स्कूल-ट्यूशन बंद होने से बहुत मुश्किलें सामने आई, लेकिन शिक्षक पिता का सहयोग और मां की बेहतर गाइड लाइन से उसे यह सफलता मिली. अगर शिक्षण संस्थान खुले होते तो परिणाम इससे बेहतर होता और उसने आईआईटीएन बनने की इच्छा जाहिर की.
कोरोना को लेकर था स्ट्रेस: वहीं, शिवम ब्रजराज के माता-पिता ने बताया कि कोरोना को लेकर बेटा थोड़ा स्ट्रेस में आ गया था, लेकिन बेहतर गाइड लाइन और समय-समय अपने शिक्षकों की सहायता से उसपर कोई दवाब नहीं आने दिया. जिसका फल इतने बेहतर रिजल्ट के रूप में मिला. शिवम दो भाइयों में सबसे छोटा है.उसका बड़ा भाई उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहा है. पिता ब्रज मोहन हाईस्कूल में भौतिक शास्त्र के शिक्षक और मां मिन्तु देवी गृहणी हैं.