बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में ट्रेन से कटकर दर्जनों भेड़ियों की मौत, सियार से डरकर भागने में हुआ हादसा - Sheep Died From Train In Khudaganj

नालंदा में ट्रेन से कटकर भेड़ियों की मौत (Sheep Died In Nalanda) हो गई. बताया जा रहा है कि अचानक खेत में भेड़ों के सामने सियार आने से भेड़ डर गये जिसके बाद भागने लगे और ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई..

नालंदा में ट्रेन की टक्कर से भेड़ियों की मौत
नालंदा में ट्रेन की टक्कर से भेड़ियों की मौत

By

Published : Sep 20, 2022, 10:28 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 10:44 AM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में ट्रेन की टक्कर से भेड़ियों की मौत (Death Of Sheep In Nalanda) हो गई है. मामला जिले के खुदागंज रेलवे स्टेशन के नजदीक नटेशर रेलवे लाइन का है. जहां खेत में चरते हुए भेड़ियों के सामने अचानक सियार आ जाने से सारे भेड़ भागने लगे. जिसके बाद रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः ट्रेन से कटकर दिव्यांग की मौत, शव की नहीं हाे सकी पहचान

ट्रेन की चपेट में आने से भेड़ियों की मौत: दरअसल, यह मामला नालंदा के खुदागंज स्टेशन का है. जहां ट्रेन की चपेट में आने से भेड़ियों की मौत (Sheep Died From Train In Khudaganj) हो गई है. बताया जाता है कि खेत में भेड़ियों को पशुपालकों ने चरने के लिए छोड़ा जिसके बाद एकाएक जंगली सियार भेड़ियों के पास आ धमका फिर सारे भेड़ियां वहां से डरकर भागने लगे और जाकर रेलवे लाइन पर चढ़ गये. जिसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से भेड़ियों की मौत हो गई.

"भेड़ियों को खेत में चरने के लिए छोड़कर नजदीक में बैठे थे. अचानक से जंगली सियार के आने से सारे भेड़िये डरकर भागने लगे. जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से उन भेड़ियों की मौत हो गई". -पशुपालक

Last Updated : Sep 20, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details