नालंदा:जिले में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. इसका मुख्य समारोह बिहार शरीफ के सोगरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया. जहां बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार ने झंडोतोलन किया. इस मौके पर मंत्री ने संयुक्त परेड की सलामी ली.
स्वतंत्रता सेनानी को किया गया सम्मानित
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की ओर से एक से बढ़कर एक झांकियां निकाली गईं. इसमें सामाजिक कुरीतियों, दहेज उन्मूलन अभियान, शराबबंदी और बाल विवाह को लेकर झांकी निकाली गई. साथ ही पर्यावरण संरक्षण और यातयात नियम को लेकर जागरूक किया गया. इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने अपनी कला की प्रस्तुति दी. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी को भी सम्मानित किया गया.