बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सेक्स रैकेट का खुलासा: डांस करवाने के लिए लड़कियों को कोलकाता से लाता था.. नालंदा में करवाता था 'धंधा'

नालंदा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. 3 लड़कियों को धंधेबाजों के चंगुल से छुड़ाया है. इसके साथ ही 5 धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

nalanda
nalanda

By

Published : Jun 4, 2022, 8:32 PM IST

नालंदा :बिहार के नालंदा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Sex Racket Exposed In Nalanda) हुआ है. 3 लड़कियां को बरामद किया गया है. इसके साथ ही 5 धंधेबाज को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है. मामला राजगीर थाना क्षेत्र के रामहरि पिंड का है. राजगीर अनुमंडलीय थाना क्षेत्र के रामहरिपिंड मोहल्ला में पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई. जहां पुलिस ने दूसरे प्रदेश से डांस कराने के नाम पर बुलाए गए तीन युवतियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया और मौके से पुलिस ने 5 दलालों को गिरफ्तार किया. मुक्त हुई युवतिययों में एक यूपी और दो कोलकाता की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें - सारण सेक्स रैकेट: एक होटल से 4 लड़कियां और 5 लड़के संदिग्ध हालत में गिरफ्तार, 5000 में होती थी बुकिंग

''राजगीर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के मोबाइल पर एक युवती ने शिकायत की थी कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य के लिए बुलाया गया था. यहां आने पर पैसे का प्रलोभन और दबाब देकर जबरन देह व्यापार के लिए दबाव बनाया जा रहा है. बात नहीं मानने पर मारपीट की जाती है. घरवालों से भी बात नहीं करने दिया जाता है.''- प्रदीप कुमार, डीएसपी, राजगीर

युवतियों को परिजन को सौंपा गया : गिरफ्तार आरोपियों में राजगीर थाना क्षेत्र के श्रीनाथ कुमार, दीपक कुमार, अनिल यादव, दुर्गानंदन कुमार, चण्डी थाना के माधोपुर निवासी सूरज कुमार शामिल हैं. सभी गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि युवतियों का मेडिकल कराकर परिजन को सौंप दिया गया है.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई : बता दें कि पिछले दिनों सिलाव थाना की पुलिस ने भी कोलकाता की दो युवतियों को दलालों के चंगुल से छुड़ाया था. उन दोनों की कहानी भी ऐसी ही थी. कहा तो यह भी जाता है कि राजगीर और आसपास के इलाकों में कई ऐसे जगह हैं जहां देह व्यपार का अवैध धंधा फलफूल रहा है. ऐसे में पुलिस वहां कब कार्रवाई करती है, यह देखना होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details