नालंदा:बिहार में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है. दूसरे चरण के मतदान के दौरान नालंदा के 7 विधानसभा सीटों पर भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. मतदाता सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बूथों में मुक्कमल व्यवस्थाएं की गईं हैं.
नालंदा: 65 साल के बुजुर्ग दिव्यांग ने किया अपने मत का प्रयोग, जज्बे को सलाम - bihar assembly election 2020
बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नालंदा में लोकतंत्र की खूबसुरती बयां करती तस्वीर देखने को मिली. जहां एक बुजुर्ग दिव्यांग मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे.
दिव्यांग ने किया वोट
मतदान के दौरान कई जगहों से खूबसुरत तस्वीरें भी सामने आ रहीं हैं, जो दूसरे लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन रहीं हैं. ऐसी ही एक तस्वीर नालंदा विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय बेन मतदान केंद्र में देखने को मिली. एक बुजुर्ग दिव्यांग यहां अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे थे.
दूसरों के लिए बने प्रेरणास्त्रोत
लाठी का सहारा लेकर बूथ पर पहुंचे इस बुजुर्ग मतदाता ने अपने मत का प्रयोग किया. और समाज तक एक संदेश पहुंचाया कि अपने घरों से निकले और मतदान करके बिहार में एक मजबूत, सुदृढ़ और अच्छी सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभायें.