नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में भीषण सड़क (Accident In Nalanda) हादसा हुआ है. छबिलापुर थाना क्षेत्र से राजगीर बारात जाने के लिए एक स्कूटी पर तीन दोस्त सवार होकर शादी समारोह के लिए निकले. राजगीर जाने वाली रास्ते पर दूसरी ओर आ रहे ट्रैक्टर से स्कूटी (Tractor Collided With Scooty In Nalanda) की टक्कर हो गई. जिसमें स्कूटी पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत (Died On The Spot in Nalanda) हो गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन वहां पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें-Accident In Nalanda: चंडी में भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
हादसा नालंदा ज़िले के छबिलापुर थाना क्षेत्र(Chhabilapur Police Station Of Nalanda) में हुआ. इस दुर्घटना में एक स्कूटी और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में पहुंचा दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त गांव से एक साथ एक ही गाड़ी पर निकले थे. उनके दोस्त की राजगीर में शादी थी. उसी शादी समारोह में शामिल होने राजगीर जा रहे थे.