बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में ऑटो और स्कार्पियो में टक्कर, चार स्कूली छात्र घायल - ETV Bharat News

नालंदा में ऑटो और स्कार्पियो की टक्कर (Auto and Scorpio collision in Nalanda ) में चार स्कूली छात्र जख्मी हो गए.सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है.

नालंदा में ऑटो और स्कार्पियो में टक्कर
नालंदा में ऑटो और स्कार्पियो में टक्कर

By

Published : Nov 30, 2022, 8:55 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में सड़क दुर्घटनामें चार स्कूली छात्र घायल (School students injured in road accident in Nalanda) हो गए. दरअसल, एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. ऑटो में स्कूली छात्र सवार थे. इस टक्कर से ऑटो पर बैठे कुछ स्कूली छात्र जख्मी हो गए. यह घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है. सभी जख्मी बच्चों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पाल रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ेंःRoad Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल

ऑटो में सवार थे स्कूली बच्चेः रतनपुरा गांव में स्कूली बच्चे को घर पहुंचाने जा रही ऑटो में तेज रफ़्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें एक ही गांव के चार स्कूली बच्चे जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चे को निकालकर सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसमें एक बच्ची और दो बच्चे को ज्यादा चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

स्काॅर्पियो ने ऑटो में मारी जोरदार टक्करः पीड़ित परिजनों ने बताया कि गांव से एक साथ इस्लामपुर बाजार स्थित स्टार पब्लिक स्कूल में प्रतिदिन आसपास के गांव के कई बच्चे पढ़ाई करने ऑटो से जाते हैं. मंगलवार को छुट्टी के बाद ऑटो चालक के द्वारा हिरायविगहा गांव से कुछ बच्चे को छोड़कर दिनदयाल गंज के लिए आ रहे थे. तभी रतनपुरा गांव के पास अनियंत्रित स्कार्पियो चालक ने स्कूली ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इसमें सवार चार बच्चे जख्मी हो गए.

पुलिस कर रही कार्रवाईः वहीं, इस्लामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुचकर अन्नु कुमारी, रौनक कुमार, रविरंजन कुमार और आदित्य राज को इलाज के लिए इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. इसमें आदित्य कुमार, अन्नु कुमारी और रवि रंजन को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ रेफर कर दिया गया. घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

"घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुचकर अन्नु कुमारी, रौनक कुमार, रविरंजन कुमार और आदित्य राज को इलाज के लिए इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है"- चंद्रशेखर सिंह, थानाध्यक्ष, इस्लामपुर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details