नालंदा: कोरोना महामारी के कारण पिछले कई महीनों से स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों का शिक्षा पठन-पाठन काफी दिनों से बंद पड़ा हुआ था. जिसके बाद राज्य सरकार ने 9 से उपर क्लास के छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए स्कूल जाने की अनुमति दी है.
नालंदा में खोले गए स्कूल, सोशल डिस्टेसिंग के बीच हुई पढ़ाई
सोमवार को पहले दिन जिले के बिहारशरीफ के पीएल साहू हाई स्कूल में बच्चों के उपस्थिति ना के बराबर देखी गयी. बहुत कम छात्र छात्रा स्कूल पढ़ने के लिए पहुंचे.
नालंदा
इस फैसले के बाद सोमवार को पहले दिन जिले के बिहारशरीफ के पीएल साहू हाई स्कूल में बच्चों के उपस्थिति ना के बराबर देखी गयी. बहुत कम छात्र छात्रा स्कूल पढ़ने के लिए पहुंचे.
सभी नियमों का किया जा रहा पालन
वहीं सरकार के गाइडलाइन को देखते हुए स्कूल प्रशासन द्वारा छात्र को सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा मास्क पहनने, सेनेटाइजेशन करने समेत अन्य निर्देशों का पालन करवाया गया. इतना ही नहीं छात्रों को मास्क के बिना स्कूल में एंट्री नहीं देने को कहा गया.