नालंदाःभारतीय स्टेट बैंक की तरफ से गुरुवार को बिहारशरीफ के छज्जू मोहल्ले में गरीब बच्चियों के बीच बैग और स्वेटर का वितरण किया गया. यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किया गया.
बैग और स्वेटर का वितरण
मौके पर बैंक के मुख्य प्रबंधक कुमार अभिषेक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक अपने कॉरपोरेट कम्युनिटी रिस्पांसिबिलिटी के तहत कई प्रकार के काम करती रहती है.
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत करीब डेढ़ सौ बच्चियों के बीच आज बैग और स्वेटर का वितरण किया गया है'. -कुमार अभिषेक, मुख्य प्रबंधक, SBI ब्रांच
ये भी पढ़ेःSBI पुनसिया के वरीय प्रबंधक ने छात्राओं के बीच बांटे स्वेटर और बैग
बढ़ेगी बच्चियों की शिक्षा के प्रति जागृति
बैंक के मुख्य प्रबंधक कुमार अभिषेक ने बताया कि इस प्रकार का काम बैंक की तरफ से हमेशा जारी रहता है. उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक का गरीब वर्ग के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास रहता है. इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से गरीब घर की बच्चियों की शिक्षा के प्रति जागृति बढ़ेगी.