नालंदा:जिले के सार्थक अब नेशनल टेलीविजन पर नजर आएगा. दरअसल, उसका सलेक्शन एक निजी चैनल के एक शो के लिए हुआ है. इस खबर से जहां सार्थक के माता-पिता खुद पर गर्व कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय लोगों में भी उत्साह कम नहीं है.
नालंदा के सार्थक के टीवी पर आने से ग्रामीणों में काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि पढ़ाई के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बिहार के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं. सार्थक का चयन देश के पहले मॉडलिंग हंट्स कम रियलिटी शो मिस्टर एंड मिस सेवन स्टेट्स के लिए हुआ है. यह शो आगामी 21 अक्टूबर से एमटीवी पर प्रसारित होगा.
सामान्य परिवार से आते हैं सार्थक
एमटीवी के शो में चयनित सार्थक नालंदा जिले के बिहारशरीफ के उपरौरा गांव से हैं. उनके पिता जगत पासवान एफसीआई में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी हैं. इनकी मां मंजू देवी गृहणी हैं. सार्थक के अनुसार उनकी रुचि शुरू से ही मॉडलिंग के क्षेत्र में जाने की थी. वह बिहार के तमाम युवाओं से अपने सपनों के लिए लड़ने की अपील करते हैं.
सार्थक के परिवार में उत्साह
सार्थक ने बताया कि वह इसके लिए काफी उत्साहित हैं. पहले तो उन्होंने घरवालों से छुपकर ऑडिशन दिया था. सिलेक्शन होने के बाद उन्होंने माता-पिता को बताया. उनके परिवार वाले इसमें उनके साथ हैं. सार्थक ने यह भी बताया कि यह पहली बार है कि तकरीबन 42 प्रतिभागी एक साथ किसी रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगे.
विधायक ने की सराहना
वहीं, राजगीर विधायक रवि ज्योति ने भी सार्थक के सिलेक्शन पर काफी प्रसन्नता जताई. उन्होंने कहा कि मॉडलिंग और चकाचौंध की दुनिया से बिहार के लोग काफी दूर हैं. ऐसे में सार्थक की सफलता से यह एहसास होता है कि बिहार में परिवर्तन हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजगीर में फिल्म सिटी बनाने का काम भी किया जा रहा है. जिसके बाद मॉडलिंग की दुनिया और फिल्मों की दुनिया में बिहार के लोगों की अधिक से अधिक इंट्री हो पाएगी.