बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बालू लोडेड ट्रैक्टर ने दो लोगों को रौंदा, मौके पर हुई मौत - ट्रैक्टर ने दो लोगों को रौंदा

नालंदा के पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर चोरसुआ पुल पर बालू लदे ट्रैक्टर ने दो लोगों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Feb 12, 2021, 9:42 PM IST

नालंदा: जिले के पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर चोरसुआ पुल पर बालू लदे ट्रैक्टर ने दो लोगों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-नालंदा: घरेलू विवाद में दूसरी पत्नी ने की पति की गला दबाकर हत्या

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चोरसुआ निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार और बकरा निवासी 41 वर्षीय संजय लोहार पुल के किनारे-किनारे जा रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज गति से आए ट्रैक्टर ने दोनों को रौंद दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि इस रोड से रोज अवैध बालू लोड दर्जनों ट्रैक्टर का परिचालन होता है. इस अवैध कारोबार की जानकारी पुलिस को भी रहती है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. गौरतलब है कि एक माह पहले भी बालू लदे ट्रैक्टर ने दो लोगों को रौंदा था, जिसमें दोनों की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details