श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री नालंदाःबिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने को लिए बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने मीडिया के पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि जो समाज में सौहार्द तनाव आपसी भाईचारे अनैतिकता को समाप्त करना चाहते हैं ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. चाहे वह किसी भी धर्म से तालुकात रखते हों. साथ ही उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को राजनीति में बच्चा करार दिया.
ये भी पढे़ंःBihar Politics: मंत्री श्रवण कुमार ने बताया 2024 का प्लान, बोले- 'इस रोड मैप पर काम कर रहे नीतीश कुमार'
सम्राट चौधरी पर जमकर साधा निशानाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी द्वारा नीतीश कुमार के मेमोरी लॉस के बयान को लेकर मंत्री श्रवण श्रवण कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि सम्राट चौधरी फिलहाल राजनीतिक में अभी बच्चा हैं. अभी सम्राट चौधरी को राजनीति में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. जब सम्राट चौधरी नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री के पद पर थे तब नीतीश कुमार के बारे में उन्हीं के मुख से अच्छी बातें निकलती थीं. नीतीश कुमार की जो सोच और विजन है, उसे आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जानती है.
"अब सम्राट चौधरी पर हम क्या बोलें, वो राजनीति में अभी बच्चा हैं. सम्राट चौधरी को राजनीति में बड़ी जगह मिल गई है. उन्हें अपने पद का ख्याल रखना चाहिए. किसी के ऊपर बोलने से पहले खुद के गिरेबान में झांकने की जरूरत है. उन्हें बहुत कुछ सीखने की जरूरत है"- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
नीतीश को लेकर मुखर हैं सम्राट चौधरी ः आपको बता दें कि सम्राट चौधरी जब से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, तभी से वे सीएम नीतीश कुमार को लेकर काफी मुखर हो गए हैं. वे लगातार सीएम को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने कई बार नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. इसे लेकर जेडीयू नेता भी सम्राट चौधरी पर लगातार हमलावर हैं. अब जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने उन्हें सोच-समझकर बोलने की सलाह दी है, साथ ही कहा है कि उन्हें अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.