नालंदा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा नालंदाः बिहार के नालंदा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में हिंसा मामले में सरकार अब तक क्या कार्रवाई की है, इसकी रिपोर्ट साक्षा करें. इसके साथ ही उन्होंने नालंदा में बाबा मणिराम अखाड़ा तक जाने वाले शोभायात्रा को उनके आने से पहुंले पहुंचाने पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार रकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही.
यह भी पढ़ेंःNalanda Violence Case: 'हमारी गैर मौजूदगी में भगवान की मूर्ति अखाड़ा पहुंचा दी गई, सरकार की नीयत में खोट'
राज्यपाल से करेंगे सरकार की शिकायतः सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह आज शोभायात्रा में पुलिस बल की तैनाती गई थी. अगर यह सुरक्षा रामनवमी के दौरान रहती है नालंदा और सासाराम में हिंसा नहीं होती. न गोली चलती और न किसी की हत्या होती. बिहार में हुए हिंसा में सरकार ने अब तक क्या कार्रवाई की है. इसकी जबाव देना होगा. इसके लिए हमलोग 8 मई को बिहार के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और बिहारशरीफ दंगा मामले में पूरी रिपोर्ट सरकार द्वारा देने की मांग करेंगे. साथ ही राज्यपाल से मांग करेंगे कि सरकार को निर्देश दें कि आयोग का गठन कर इसकी जांच कराएं.
"हमलोग 8 तारीख को महामहिम राज्यपाल से मिलेंगे. बिहार शरीफ दंगा मामले में पूरा रिपोर्ट मांगने का काम करेंगे. सरकार को आयोग का गठन करने के लिए निर्देशित करें, इसको लेकर आग्रह किया जाएगा, इसके साथ ही बिहार सरकार की शिकायत की जाएगी. नीतीश सरकार अपने ही गांव के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया है. सरकार ने चोरी छुपे रथ को बाबा मणिराम अखाड़ा पर पहुंचा दिया." -स्रमाट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
जिला प्रशासन के खिलाफ धरनाः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. हिंसा मामले में सरकार निर्दोषों को जबरन सलाखों में डाल रही है. जिस दिन सत्ता बदला उस दिन सभी भ्रष्ट हस्तिनापुर के गुलामों का हिसाब लिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बाबा मणिराम अखाड़ा तक चोरी छुपे शोभायात्रा पहुंचाने पर भी भड़के. उन्होंने कहा कि बीते 26 अप्रैल को हम आए थे. उस समय जिला प्रशासन और एसपी से बात हुई थी, लेकिन हमलोगों के आने से पहले ही शोभा यात्रा को रवाना कर दिया गया. इसको लेकर जिला प्रशासन के खिलाफ धरना दिया जाएगा.
"26 अप्रैल को ही बात हुई थी कि शोभायात्रा में हम प्रदेश अध्यक्ष के साथ आ रहे हैं, लेकिन मेरे आने से पहले ही जिला प्रशासन ने रथ को रवाना कर दिया. जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ धरना पर बैठेंगे. इसके साथ ही जो अन्याय किया जा रहा है, उसको लेकर राज्यपाल से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. आज जो सुरक्षा हमें दिया गया है वो पहले रामनवमी जुलूस में दिया जाता तो ये नौबत नहीं आती."-विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष