बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः डॉक्टर का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जांच के लिए अधिकारियों का लिया जा रहा सैंपल - कोरोना संक्रमितों की संख्या 93

बिहारशरीफ परिसदन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियों सहित इनके अधिनस्थ कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इसके अलावा जिला स्वास्थ्य समिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का सैंपल भी जांच के लिए लिया गया.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 19, 2020, 7:37 PM IST

नालंदाः बिहारशरीफ प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. इसके बाद सभी अधिकारियों का जांच सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी से लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियों का रविवार को सैंपल जांच के लिए लिया गया.

लिए गए सभी के सैंपल
बिहारशरीफ परिसदन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियों सहित इनके अधिनस्थ कर्मचारियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. इसके अलावा जिला स्वास्थ्य समिति में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का सैंपल भी जांच के लिए लिया गया. बताया जा रहा है कि चिकित्सक को दुबई से लौटे युवक के कारण कोरोना संक्रमण हुआ है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या 93
जिले में जितने भी कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं, सभी का चेन दुबई से आया युवक है. नालंदा में आज चार नए कोरना के मामले सामने आए हैं. साथ ही राज्य में सात नए मामले आए हैं. इससे कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 हो गई है. जिसमें नालंदा के चार, बक्सर के दो और भोजपुर का एक मरीज शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details