बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः मंत्री श्रवण कुमार ने रखी सड़क निर्माण की आधारशिला, कहा- तेज गति से हो रहा है विकास - विधानसभा क्षेत्र

ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है. हर जाति और हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव से विकास की रोशनी फैलाने का काम किया जा रहा है.

foundatio
foundatio

By

Published : Jun 12, 2020, 1:34 PM IST

नालंदाःअनलॉक-1 में विकास के कार्य शुरू हो गए हैं. इस क्रम में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण की आधारशिला रखी. बता दें कि गांव के लोग लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे.

ग्रामीण विकास मंत्री ने रखी सड़क की आधारशिला
इस सड़क के निर्माण पर करीब 85 लाख रुपये खर्च किये जाने हैं. सड़क निर्माण का काम 8 माह के पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है. हर जाति और हर वर्ग के लिए बिना किसी भेदभाव से विकास की रोशनी फैलाने का काम किया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे सड़क निर्माण की मांग
वहीं, श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि प्रत्येक गांव टोला और कस्बों को पक्की सड़क से जोड़ दिया जाए, ताकि विकास के काम में गति आ सके. नूरसराय प्रखंड के कूट फैक्ट्री से मिल्की गांव बिहारशरीफ दनियावां पथ में करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस गांव को अब तक पक्की सड़क से नहीं जोड़ा जा सका था. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details