नालंदा में सिपाही अभ्यर्थियों का हंगामा नालंदा: बिहार केनालंदा मेंकेंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (Police recruitment Exam) परीक्षा में एक परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया है. मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से इस परीक्षा को आयोजित की गई है. परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद आक्रोशित लोगों का कहना है कि बिहार शरीफ के आरपीएस स्कूल वाले परीक्षा केंद्र पर समय से पहले ही गेट को बंद कर दिया गया. इसलिए उपस्थित अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हैं.
ये भी पढ़ें-दरभंगा: LNMU के छात्रों ने परीक्षा विभाग में किया हंगामा
छात्रों का परीक्षा केंद्र पर हंगामा: नालंदा में मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा में कई परीक्षार्थी लेट होने की वजह से सम्मिलित नहीं होने पाए. इस कारण जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल परीक्षा केंद्र के पास परीक्षार्थियों ने स्कूल प्रबंधक पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया.इसके बावजूद भी अभ्यर्थियों ने एक नहीं सुनी और पुलिसवालों से हाथापाई भी की.
परीक्षा केंद्र के बाहर जाम: परीक्षा में शामिल नहीं हो पाने की वजह से कई छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परीक्षार्थियों को मनाने की कोशिश की. लेकिन हंगामा कर रहे छात्रों का आरोप है कि परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्रों को पहले से अंदर बुलाकर पढ़वाया जा रहा है. हमलोगों को इंट्री नहीं दिया जा रहा है. वहीं, संचालक का आरोप है कि छात्र केंद्र पर समय से देरी से पहुंचे और गार्ड से बदसलूकी करने लगे. कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है.
संचालक ने कहा- समय से नहीं पहुंचे अभ्यर्थी: जिला प्रशासन ने पहले ही गाइड लाइन जारी कर कहा था कि छात्र समय पर पहुंच जाएं. आज जिले में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी जगहों पर एक पाली में ही परीक्षा आयोजित होनी है. जिसका समय सुबह 10 से 12 बजे तक होगा. इसके लिए 58 स्टेटिक दंडाधिकारी, 14 जोनल व 6 उड़नदस्ता दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 20,006 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर 144 लगाया गया है. जहां कोई भी दुकान खुला नहीं होगा.