बिहार

bihar

नालंदा: DM ने हरी झंड़ी दिखाकर मतदाता जागरुकता रथ को किया रवाना

By

Published : Oct 31, 2020, 3:29 PM IST

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रोटरी क्लब के माध्यम से जागरुकता अभियान रथ निकाला गया. इसके साथ ही नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया.

rotary club extracted voter awareness campaign
मतदाता जागरूकता अभियान

नालंदा: जिले में बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से रोटरी क्लब बिहार शरीफ ने मतदाता जागरुकता अभियान रथ निकाला गया. इसे रथ को जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

नारों के साथ किया गया जागरूक
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदातागण अपना मतदान करें. इस उद्देश्य को केंद्र में रखते हुये रोटरी क्लब बिहार शरीफ ने आकर्षक तरीके से जैसे ‘जन-जन का यह नारा है, मतदान अधिकार हमारा है, ’सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो' ,युवाओ तुम हो देश की शान, जागो उठो और करो मतदान, , ‘लोकतंत्र का पर्व मनायेंगे, वोट डालने जरूर जायेंगे’,निर्भय होकर मतदान करें, देश का हम सम्मान करें, ‘पहले मतदान फिर जलपान’, ‘मास्क के साथ दो गज की दूरी, मतदान करना है जरूरी’ आदि नारे लगाए गए.

मतदान प्रतिशत बढ़ने की जताई उम्मीद
मतदान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाते हुए जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने इस कार्य को लेकर प्रशंसा की. इसके साथ ही कहा की मतदाताओं के बीच जागरूकता रथ बहुत अच्छा संदेश जागाएगा. रोटरी के इस प्रयास से ग्रामीण और शहरवासी अधिक से अधिक संख्या में सक्रिय रूप से भाग लेंगे और मतदान का प्रतिशत अवश्य बढ़ाएंगे.

मास्क पहनने की अपील
रोटरी के पूर्व अध्यक्ष रणजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी लोग मास्क पहनकर और दो गज की दूरी बनाकर अपना मतदान करें. इस कार्यक्रम के परियोजना चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष भरत कश्यप और भारत भूषण सिंह ने कहा की रोटरी के सदस्यगन हवा और खुश्बू की तरह सभी बन्धनों से ऊपर है. इसके साथ ही समाजसेवा की दीप शिखा है.

कई लोग रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्याय, डॉ अजय कुमार, राजकुमार, रंजित प्रसाद सिंह, भारत भूषण, शशि भूषण कुमार, डॉ अजय कुमार सिन्हा, भरत कश्यप, रवि चन्द कुमार, पीसी रमण, डॉ आशुतोष कुमार, संजीव कुमार सिन्हा,अनिल कुमार, दिनेश केशरिया, शिशु रंजन इनर व्हील अध्यक्ष शिवानी नंदिनी, रश्मि रानी, सारिका, निरजा कुमारी, रूबी, रश्मि दास, शोभा रानी और रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यगन का सक्रीय सहभागिता रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details