नालंदा:नालंदा में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है. बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने सरमेरा थाना क्षेत्र के काजी चक स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को चाकू मार कर डेढ़ लाख रुपए लूट कर मौके से फारार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी. वहीं जख्मी कर्मी पहचान दीपनगर थाना इलाके के मघड़ा निवासी मुन्ना लाल पांडेय का पुत्र सोहन कुमार के रूप में किया गया है.
नालंदा: माइक्रो फाइनेंस कर्मी को चाकू मारकर डेढ़ लाख की लूट - अज्ञात बदमाशों पर प्राथमिकी दर्ज
जिले में बुधवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को चाकू मार कर डेढ़ लाख रुपए लूट कर मौके से फारार हो गए.
Robbery in Nalanda
डेढ़ लाख रुपए नगद सहित मोबाइल लूटे
'मैं पटना जिले के बाढ़ स्थित भारत फाइनेंस कंपनी में काम करता हूं. बुधवार को सरमेरा के गोपालबाद से कलेक्शन कर वापस लौट रह था. इसी बीच कासिमचक के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक को रुकवा कर रुपये की मांग करने लगे. जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू मार कर डेढ़ लाख रुपए नकद और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.'- सोहन कुमार, जख्मी कर्मी