नालंदाः इन दिनों पूरे बिहार में अपराधियों की नजरज्वेलरी शॉपपर है. राजधानी पटना से लेकर प्रदेश के कई शहरों में अपराधी ज्वेलरी दुकान को ही निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला बिहार के नालंदा (Robbery In Jewelery Shop In Nalanda) का है, जहां भागन बिगहा थाना क्षेत्र (Bhagan Bigha Police Station) के पतासंग मोड़ के पास अज्ञात चोरों ने एक बार फिर ज्वेलरी शॉप में डैकती की. डकैतों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण समेत हजारों रूपये नकद की चोरी की. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-Patna News : पटना के बाकरगंज में बड़ी लूट, झोले में भरकर सोना और चांदी ले गए अपराधी
घटना के बारे में दुकान संचालक तुलसी कुमार ने बताया कि वह दुकान बंद करके रात में 7 बजे घर चले गए थे. देर रात अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में चोरी की. इतना ही नहीं चोरों ने दुकान के अंदर सन्दूक का ताला तोड़कर उसके अंदर रखे 5 लाख के जेवरात और गल्ले के अंदर रखे 35 हजार नकद लेकर फरार हो गए.
दुकान संचालक ने बताया कि दुकान का सीसीटीवी कैमरा जिस दिन खराब हुआ, उसी रात चोरों ने दुकान के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिस जगह चोरी की वारदात हुई उस जगह पर कई मकान हैं. बावजूद चोरों ने बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिस तरह से दुकान में तोड़ फोड़ की गई, उससे जाहिर होता है कि चोर चार से छह की संख्या में थे.
इसे भी पढ़ें:ई बिहार है भइया.. यहां हाफ पेंट और हवाई चप्पल पहन पिस्टल लहराते करते हैं लूट, देखें VIDEO
घटना की जानकारी मिलते ही भागन बिगहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. बताते चलें कि हाल ही में पटना के बाकरगंज समेत कई जगहों पर अपराधियों ने आभूषण दुकानों में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिससे व्यापारियों में पुलिस के प्रति खासी नाराजगी देखने को मिला रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP