नालंदा:बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ (Increasing Crime In Bihar) रहा है. बेखौफ अपराधीखुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए. डकैती, लूट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा की है. जहां, बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक घर में घुसकर डकैती की घटना (Robbery In Deep Nagar Nalanda) को अंजाम दिया. 12 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने घरवालों को बंधक बनाकर लाखों के जेवरात और 65 हजार रुपये की लूटपाट की. वहीं, भीड़ जुटने पर भागने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:नालंदा में हथियार बंद बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुस कर की डकैती, नकदी समेत चार लाख के जेवरात लूटे
नालंदा में दिनदहाड़े डकैती: बता दें कि दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव में दिनदहाड़े हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने घर वालों को बंधक बनाकर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया. करीब एक दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने पहले घर के दरवाजे पर बैठे लोगों से बातचीत की फिर उन्हें अंदर चलने को कहा जिसके बाद दरवाजा बंद कर हथियार के बल पर 65000 नकद समेत कीमती सामान और लाखों के जेवरात की लूटपाट की.