बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में होली की रात ITBP जवान के घर डाका, 5 लाख की लूट

होली का फायदा उठाकर चोरों ने नालंदा में लूट की घटना (Loot in nalanda) को अंजाम दिया. लूट की ये घटना आइटीबीपी जवान के घर पर हुई, जब घर बंद था और सभी लोग होली मनाने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. आगे पढ़ें पूरी खबर..

आइटीबीपी जवान के घर डाका
आइटीबीपी जवान के घर डाका

By

Published : Mar 19, 2022, 5:35 PM IST

नालंदाःहोली में कई लोग अपने घर में ताला लगाकर किसी मित्र या रिशतेदारों के घर होली मनाने चले जाते हैं. इस दौरानचोरों की चांदी हो जाती है. होली में बंद मकान का फायदा उठाकर चोरों ने एक आइटीबीपी जवान (Robbery At ITBP Jawan House In Nalanda) के घर डाका डाल दिया और लाखों के समान व नकद लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंःफौजी की वर्दी पहनकर बीजेपी नेता के घर की चोरी, CCTV की मदद से आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक हिलसा थाना क्षेत्र (Hilsa police station) के राममूर्ति नगर में बीती रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. घटना आइटीबीपी जवान गजेंद्र कुमार के घर में हुई है. जिनका पूरा परिवार समेत होली मनाने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया और लूट की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-ज्वेलरी शॉप में चोरी मामले में पुलिस नहीं ले रही है सुध, न्याय की गुहार लगाने SSP कार्यालय पहुंचा पीड़ित

चोरी का खुलासा शनिवार के दिन हुआ. पीड़ित ने बताया कि उनका बेटा गजेंद्र कुमार लद्दाख में पोस्टेड हैं. होली मनाने के लिए शुक्रवार को पूरा परिवार अपने रिश्तेदार के यहां हिलसा के ही बिहारी रोड गए हुआ था. पीड़ित ने कहा कि जब घर आकर देखा तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अनहोनी की आशंका हुई. जब अंदर गए तो कमरे का भी ताला टूटा हुआ था. बदमाशों ने गोदरेज और बक्से में रखे नकदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली थी. नगदी और जेवरात मिलाकर कुल 5 लाख की चोरी की गई.

वहीं, चोरी की सूचना मिलते ही हिलसा थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि घर में ताला लगा हुआ था. जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP



ABOUT THE AUTHOR

...view details