नालंदाः जिले में एक ओर जहां सभी सुरक्षाकर्मी पिछले तीन दिनों से विश्वशांति स्तूप की 50 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में लगे हुए थे. वहीं दूसरी तरफ बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय में बीती रात हथियार से लैस डकैतों ने एक व्यवसायी के घर में घुसकर 10 लाख की डकैती कर फरार हो गए.
नालंदाः कारोबारी के घर में घुसकर हथियार के दम पर 10 लाख की डकैती
घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
व्यवसायी के घर से हुई 10 लाख की लूट
वहीं घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसाई सौरभ किशोर ने बताया कि रात में वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था. तभी पहले से ही घर के दरवाजे के पास डकैत बैठे हुए थे. जैसे ही व्यवसाई घर के अंदर प्रवेश किया, तो उसके पीछे-पीछे 10 की संख्या में डकैत भी घर के अंदर घुस गए. सभी डकैत नकाबपोश थे. डकैतों ने बंदूक की नोक पर महंगी ज्वेलरी, बर्तन, नकद समेत दस लाख की संपत्ति लूट ली.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं डकैती के दौरान जिसने भी इस घटना का विरोध किया. उसके साथ डकैतों ने मारपीट की. वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि यह घटना थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी. घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.