नालंदा:बिहार के नालंदा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बीते 26 सितंबर को वीडियोग्राफर के साथ हुए ( loot with videographer in nalanda) लुट मामले में 4 लूटेरे को गिरफ्तार (Four robbers arrested in Nalanda) कर लिया है. साथ ही पुलिस ने लूटे गए समान को भी बरामद कर लिया है. मामला जिले के बिंद थाना क्षेत्र का है. चार में से तीन लुटेरे की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपुरा गांव निवासी सतीश उर्फ़ अक्षय कुमार, रहुई थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार, बेन थाना क्षेत्र के कजरा गांव निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक आरोपी नाबालिग है.
ये भी पढ़ें-पटना: पुलिस ने 16 साल के लुटेरे को किया गिरफ्तार, लूटा हुआ कैमरा बरामद
चार लूटेरा गिरफ्तार :घटना बिंद थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव का है. जहां शादी में वीडियोग्राफी का झांसा देकर युवक को अपराधियों ने बुलाया और फिर सुनसान इलाके में उनके साथ लूटपाट (loot in nalanda) की घटना को अंजाम दिया था. विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट भी की गई थी. जिसके बाद युवक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से धीरज नामक एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर 3 और लोगों को गिरफ्तार किया.