नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में पुलिस ने दो लुटेरों को (Robbers Arrested by police in Nalanda) गिरफ्तार किया है. जिन पर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का आरोप है. बीते 13 जनवरी को जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में सुहागन नाम की ज्वेलरी दुकान में लूट की वारदात हुई थी. इस दौरान अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी थी. इसी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस वारदात में शामिल दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:कोढ़ा से दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटने के लिए पूर्णिया से आता था कटिहार
नालंदा जिला एसपी अशोक मिश्रा (Nalanda SP Ashok Mishra) ने सोहसराय थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि सुहागन ज्वेलर्स में पिछले महीने 13 जनवरी को लूट हुई थी. जिसमें शॉप के संचालक सुमन उर्फ चिंटू की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने पटना के फुलवारीशरीफ निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया था. लेकिन हत्या के मुख्य आरोपी फरार थे, जिनके गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे.
इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोहसराय थाना क्षेत्र के कखड़ा में लुटेरों का एक गिरोह लूट की योजना बना रहा है, जिसके बाद डीएसपी डॉ शिबली नोमानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले के मुख्य आरोपी निकले. जिनकी पहचान मसौढ़ी निवासी स्व. रामानुज यादव के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ भीम यादव और पटना के बहादुरपुर निवासी राजू पासवान के पुत्र धनंजय कुमार उर्फ भोकटा के रूप में हुई है.