नालंदा: प्रदेश में 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन होना है. जिसे सफल बनाने के लिए और अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए हरदेव भवन में नगर निगम के प्रबुद्धजनों और वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की गई. बैठक में जिले के लिए निर्धारित 553 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का रूट मैप जारी किया गया. इस मानव श्रृंखला में कुल 16 लाख लोगों के भाग लेने की उम्मीद जताई गई है.
नालंदा: मानव श्रृंखला को लेकर नगर निगम की बैठक, रोड मैप जारी - हरदेव भवन में बैठक
नगर आयुक्त सौरव जोरवाल ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण आज की जरूरत है. अगर आज हम इस जरूरत को पूरा नहीं करेंगे, तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने जल जीवन हरियाली अभियान का आगाज किया है. यह अभियान आज समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत है. सभी की सहभागिता से ही हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं.
प्रत्येक व्यक्ति को लेना होगा भाग
नगर आयुक्त सौरव जोरवाल ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण आज की जरूरत है. अगर आज हम इस जरूरत को पूरा नहीं करेंगे, तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. इसी उद्देश्य से राज्य सरकार ने जल जीवन हरियाली अभियान का आगाज किया है. यह अभियान आज समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जरूरत है. सभी की सहभागिता से ही हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं. इसलिए इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर भाग लेना चाहिए.
अधिक लोगों की सहभागिता का दिलाया भरोसा
वहीं, बैठक के दौरान सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में मानव श्रृंखला निर्माण में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया. विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी आगामी 19 जनवरी को निर्माण होने वाले मानव श्रृंखला में हरसंभव सहभागिता का भरोसा दिलाया है. संगठनों ने अपने-अपने स्तर से विभिन्न माध्यमों से मानव श्रृंखला में सहभगिता के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाने का बीड़ा उठाया.