बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर हो रही भीड़ से सड़कों पर लग रहे है जाम

यातायात प्रभारी ने कहा कि लोग ओवरटेकिंग नहीं कर सकें इसलिए यह व्यवस्था की गई है. जाम से निजात दिलाने किए पूरे शहर में पुलिस तत्पर है, ताकि जाम की वजह से किसी परिक्षार्थी का परीक्षा नहीं छुटे.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Feb 6, 2020, 6:41 PM IST

नालंदाः बिहारशरीफ शहर में इन दिनों यातायात की समस्या उत्पन्न हो गई है. इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जगह-जगह सड़क जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. लोगों की समस्या को दूर करने में यातायात पुलिस को खूब पसीने बहाने पड़ रहे हैं. शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है.

इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान शहर की सड़कों की व्यस्तता बढ़ जाती है. बड़ी संख्या में परीक्षार्थी यहां परीक्षा देने पहुंचे हैं. परीक्षा से पहले और परीक्षा समाप्त होने के बाद यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है.

जगह-जगह लगाया गया डिवाइडर
इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने शहर के खंदक पर रेलवे क्रॉसिंग सहित कई जगहों पर डिवाइडर लगाया है. ताकि गाड़ी एक ही लेन में चले और कोई ओवरटेक ना कर सके. जाम की ज्यादातर समस्या ओवरटेकिंग की वजह से हो रही है.

पेश है रिपोर्ट

'पुलिस है तत्पर'
यातायात प्रभारी जय गोविंद यादव ने कहा कि लोग ओवरटेकिंग नहीं कर सकें इसलिए यह व्यवस्था की गई है. जाम से निजात दिलाने किए पूरे शहर में पुलिस तत्पर है, ताकि जाम की वजह से किसी परिक्षार्थी का परीक्षा नहीं छूटे. उन्होंने बताया कि विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details