नालंदा:बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Nalanda ) हो गया है. यहां बाइक सवार युवकों को ट्रक ने रौंद दिया. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गए. दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. यह घटना वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 30 की है. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ेंःRoad Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल
दो घायलों को भेजा गया पटनाःघटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया एक बाइक पर चार युवक सवार होकर गांव से हरनौत की ओर जा रहे थे. उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक जख्मी हो गए. दोनों जख्मी को इलाज के लिए पटना भेजा गया है.
हरनौत बाजार जा रहे थे युवकः मृतक के परिवार वालों ने बताया कि किसी काम के सिलसिले से बाइक पर सवार होकर बच्चे हरनौत बाजार जा रहे थे. उसी दौरान चंडी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई.
जाम हटाने की कोशिश कर रही है पुलिसः घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही हरनौत और वेना थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. ताकि जाम खत्म हो सके और यातायात को सुचारू बनाया जा सके.