नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Nalanda) थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. मामला जिले के बिंद थाना क्षेत्र के कुंभरी पुल (Accident in Kumbhari Bridge) के पास का है. यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना अंतर्गत रामपुर गांव निवासी गजानंद पासवान का 32 वर्षीय पुत्र शारदानंद पासवान के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मीराचक गांव से एक तिलक समारोह में शामिल होने रहुई थाना के हवनपूरा गांव आ रहा थे. इसी बीच बिंद थाना क्षेत्र के कुंभरी पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बाइक पर सवार दोनों युवक तिलक समारोह में हवनपूरा गांव जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हुआ. पुलिस की गश्ती टीम ने दोनों को इलाज के बिंद अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने शारदानंद को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे युवक को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. ट्रक की पहचान की जा रही है.