बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी - latest news of road accident

बिहारशरीफ से पटना की ओर जा रही बस ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर जख्मी हो गए. बाकी लोगों को मामूली रूप से चोटें आईं हैं.

गड्ढे में पलटी बस

By

Published : Jul 31, 2019, 2:30 PM IST

नालंदा:सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के आशानगर श्रीराम पेट्रोल पंप के पास यात्रियों से भरी बस पलट गई. बस में 60 लोग सवार थे. जिनमें से चार लोगों को गंभीर चोटें आईं है. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी बस
घटना के बारे में अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सिंह ट्रेवल्स रोजाना की तरह बिहारशरीफ से पटना की ओर जा रही थी. तभी श्रीराम पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर जख्मी हो गए हैं. बाकी लोगों को मामूली रूप से चोटें आईं है.

अरुण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी

BDO ने घायलों का जाना हालचाल
आनन-फानन में सोहसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बस के अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details