बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: RLSP ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण - नालंदा में ठंड

रालोसपा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने कहा कि और भी लोगों को चिन्हित कर उनके बीच कंबल बांटे जाएंगे. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की कोशिश की जाएगी.

RLSP distributed blankets among poor in nalanda
नालंदा में रालोसपा का कंबल वितरण

By

Published : Jan 12, 2020, 10:36 AM IST

नालंदा:जिले में शीतलहर का प्रकोप जारी है, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. खासकर जो गरीब हैं, वे इस ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं. ऐसे में रालोसपा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा और सामाजिक संगठन की ओर से गरीबों के बीच कंबल वितरित किया गया.

500 लोगों के बीच बांटा जा चुका है कंबल
इस कड़ी में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने कंबल वितरण के लिए जिले के गांवों का चयन किया और रात में घूम-घूमकर जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा. रालोसपा की ओर से अब तक जिले के विभिन्न गांवों में करीब 500 लोगों के बीच कंबल बांटा जा चुका है. पार्टी के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने बताया कि उन लोगों ने गांवों के अलावा अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और फुटपाथ पर रहने वाले गरीबों को भी कंबल दिया है.

रालोसपा ने गरीबों में बांटे कंबल

'जरूरतमंद हुए खुश'
रालोसपा के जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने कहा कि और भी लोगों को चिन्हित कर उनके बीच कंबल बांटे जाएंगे. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. वहीं, कंबल वितरण से गरीबों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details